सागर के बांदरी थाना क्षेत्र के रामसखा आश्रम के बाबा ओमकार मिश्रा के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि जब उसने आश्रम जाना बंद कर दिया तो बाबा उसके घर आकर उसका शोषण करने लगा।
नई दिल्लीः एक बार फिर आस्था के नाम पर खिलवाड़ करने वाले झूठे बाबा की काली करतूत सामने आई है। सागर जिले के बांदरी थाना अंतर्गत रामसखा आश्रम (नाथेश्वर धाम सरकार) के बाबा ओमकार मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। दो दिन पहले महिला ने एसपी ऑफिस में आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब पुलिस बाबा की तलाश कर रही है। आरोप है कि बाबा पीड़िता को रोजाना फोन कर परेशान करता था और वीडियो कॉल पर अपने सारे कपड़े उतार देता था। साथ ही धमकी देता था कि अगर पीड़िता ने विरोध किया तो तांत्रिक क्रिया कर उसे जान से मार देगा।
पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर पहुंच गया, जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया, “बाबा ने हवन की तैयारी के बहाने मेरे पति को आश्रम से बाहर भेज दिया। मिर्ची अभिमंत्रित करने के लिए उसने मुझे अकेले बुलाया और कमरे में ले गया। कमरे में उसने आग में कुछ डाला, जिससे धुआं निकलने लगा। धुआं निकलते ही मैं बेहोश हो गई। जब मुझे होश आया तो मैंने देखा कि मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। मुझे शक हुआ कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ है। मैंने बाबा से पूछा तो उसने मुझे धमकाना शुरू कर दिया और तांत्रिक क्रिया करके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। डर के मारे मैं अपने पति के साथ घर वापस आ गई।”
घटना के 10-15 दिन बाद बाबा पीड़िता के घर आया। उस समय पीड़िता घर में अकेली थी। बाबा ने फिर से उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बाबा ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद बाबा ने पीड़िता का आश्रम और घर में कई बार शारीरिक शोषण किया।
पति ने पत्नी को विश्वास में लिया तो उसने पूरी सच्चाई बता दी। यह सुनकर पति हैरान रह गया। बाबा ओमकार मिश्रा का रामसखा आश्रम बांदरी थाना क्षेत्र के पथरिया बामन गांव में स्थित है। बाबा हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाते हैं, जहां लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पर्चियां बनाते हैं। इसके अलावा बाबा अलग-अलग जगहों पर जाकर दरबार लगाते हैं और धार्मिक कार्यक्रम और मेले का आयोजन करते हैं।
ये भी पढ़ेंः- पूर्व IPS आचार्य किशोर का हार्ट अटैक से निधन, पटना हनुमान मंदिर समेत कई संस्थानों के रहे संस्थापक
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलने से 23 लोगों की मौत