IRCTC North Darshan Tour Package : अगर आप भी तीर्थ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके काम की है. IRCTC लाया है आपके लिए एक बेहद ही किफायती पैकेज जिसमें आप कम खर्च के साथ देश के कई तीर्थ धाम यात्रा कर सकते हैं.
अगर आप भी तीर्थ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके काम की है. IRCTC लाया है आपके लिए एक बेहद ही किफायती पैकेज जिसमें आप कम खर्च के साथ देश के कई तीर्थ धाम यात्रा कर सकते हैं. IRCTC ने इस पैकेज का नाम IRCTC North Darshan Tour Package (WZPSTT10) रखा है.
क्या है IRCTC Tour Package
देश भर में तमाम ऐसे लोग होते हैं जिनकी तीर्थ यात्रा करने की इच्छा रहती है लेकिन कई कारणों से वह यह यात्रा नहीं कर पाते हैं. जिसका एक मुख्य कारण इन तीर्थ यात्राओं का टूर पैकेजेस का महंगा होना भी होता है. ऐसे में उत्तर भारत में तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए IRCTC North Darshan Tour Package लेकर आया है. बता दें कि इस यात्रा में आप उज्जैन, मथुरा, ऋषिकेश, हरिद्वार और माता वैष्णोदेवी जैसे तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकेंगे. IRCTC का दावा है कि 9 दिन और 8 रातों की अवधि का यह तीर्थ यात्रा पैकेज अब तक का सबसे किफ़ायती पैकेज है. इसकी बुकिंग आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर करवा सकते हैं. इसके अलावा IRCTC के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं
यह यात्रा ट्रैन के माध्यम से होगी, जहाँ आपको राजकोट से 06 बजकर 05 मिनट पर ट्रैन मिलेगी, ट्रैन थर्ड एसी केटेगरी की होगी इसके अलावा यात्रियों को तीन वक्त का भोजन दिया जाएगा, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल होगा. अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक तो आपको प्रति व्यक्ति 8,505 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, थर्ड एसी में यात्रा के लिए 14,175 रुपए प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा. बता दें की 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस यात्रा के दौरान किराया नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें :
Siddharth Shukla Sudden Demise : आनंदी के बाद अब नहीं रहे शिव, टूटी बालिका वधु की जोड़ी
यूपी में अब डेंगू का कहर, 48 बच्चों सहित 55 लोगों की मौत