Advertisement

Telangana: IPS रवि गुप्ता बने तेलंगाना के नए डीजीपी, EC ने मतगणना के बीच अंजनी कुमार को किया था सस्पेंड

हैदराबाद: तेलंगाना में आईपीएस रवि गुप्ता को नया डीजीपी बनाया गया है. रवि को विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन यानी रविवार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया. बता दें कि रवि गुप्ता वर्तमान में तेलंगाना के एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर पद पर तैनात हैं. तेलंगाना के मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने […]

Advertisement
Telangana: IPS रवि गुप्ता बने तेलंगाना के नए डीजीपी, EC ने मतगणना के बीच अंजनी कुमार को किया था सस्पेंड
  • December 4, 2023 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना में आईपीएस रवि गुप्ता को नया डीजीपी बनाया गया है. रवि को विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन यानी रविवार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया. बता दें कि रवि गुप्ता वर्तमान में तेलंगाना के एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर पद पर तैनात हैं. तेलंगाना के मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने जानकारी दी कि रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से तेलंगाना के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आईपीएस अंजनी कुमार सस्पेंड

इससे पहले रविवार को चुनाव आयोग ने आईपीएस अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मतगणना के दौरान ही सस्पेंड कर दिया. मालूम हो कि मतगणना के बीच जब रूझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दी तो अंजनी कुमार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए. उस वक्त तक रेवंत रेड्डी कहीं से भी विधानसभा का चुनाव नहीं जीते थे.

तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत

गौरतलब है कि रविवार को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर हुई मतगणना में कांग्रेस पार्टी ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति सिर्फ 39 सीट ही जीत सकी. भारतीय जनता पार्टी ने 8, एआईएमआईएम ने 7 और सीपीआई ने एक विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.

Advertisement