नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 30 अप्रैल के दिन भारतीय टीम का एलान किया था. इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक कप्तान को उपकप्तान बनाया गया था. स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ियों को जगह दी गई. इनमें एक नाम शिवम दुबे […]
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 30 अप्रैल के दिन भारतीय टीम का एलान किया था. इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक कप्तान को उपकप्तान बनाया गया था. स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ियों को जगह दी गई. इनमें एक नाम शिवम दुबे का भी है, जिन्होंने IPL 2024 सीजन में 396 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन में तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा का साफ कहना था कि शिवम दुबे का सिलेक्शन इसी आधार पर हुआ है कि वो मिडिल ओवरों में पावर हिटिंग के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद शिवम दुबे का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा होने से पहले शिवम दुबे ने IPL 2024 में 9 मैच में 350 रन बनाए थे. इस दौरान वो 172.4 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लगने लगा था कि शिवम दुबे वाकई में भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती की ओर ले जा रहा हो. लेकिन लीग स्टेज के आखिरी पांंच मैचों में शिवम दुबे फिसड्डी साबित हुए हैं.
वहीं पिछले पांंच मैचों में शिवम दुबे ने केवल 46 रन बनाए हैं, जिनमें शिवम दुबे का सर्वाधिक स्कोर 21 रन रहा जो गुजरात के खिलाफ मैच में आया था. आखिरी पांंच मैचों में शिवम दुबे का औसत 58.3 से 36 पर आ गया है. जब बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई को जीत की सख्त जरूरत थी तब भी शिवम दुबे जिम्मेदारी नहीं उठा पाए. शिवम दुबे ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 15 गेंद खेलीं जिनमें वो केवल 7 रन बना पाए.
आपको बता दें कि आईसीसी ने अनुमति दी हुई है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल टीम 25 मई तक अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में शिवम दुबे का खराब प्रदर्शन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम से उन्हें बाहर कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो सबसे बड़ा सवाल होगा कि उनके स्थान पर किसको लिया जाएगा.
आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी