September 20, 2024
  • होम
  • आईफोन 15 की सेल हुई शुरू, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि इस ऐप से कर सकेंगे आर्डर

आईफोन 15 की सेल हुई शुरू, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि इस ऐप से कर सकेंगे आर्डर

  • WRITTEN BY: Anil
  • LAST UPDATED : September 22, 2023, 10:32 pm IST

नई दिल्ली : आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें लोगों पर आईफोन का जादू सर पर चढ़ कर बोलता है। बता दें,आईफोन 15 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। बस कुछ लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि आईफोन 15 डिलीवरी कब तक मिलेगी।

वहीं अगर आपको इस बात की चिंता सता रही है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे कुछ ही मिनटों मेंआईफोन 15 आपके घर पर होगा। इसके लिए आपको Amazon-Flipkart से बुक करने की आवश्यकता नहीं। आप Blinkit डिलीवरी ऐप के जरिए कुछ ही मिनटों में आईफोन 15 पा सकते हैं।

Blinkit ऐप के जरिए होगी डिलीवरी

बता दें, इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस Blinkit ने एपल के साथ टाई-अप किया है। वहीं ये कंपनी आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की मिनटों में डिलीवरी करेगी। आईफोन 15 सीरीज रेंज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max सम्मिलित है।

इन शहरों में होगे उपल्बध

आईफोन 15 की तुरंत डिलीवरी का फायदा केवल चुने हुए शहरों में मिलेगा। वहीं अगर आप दिल्ली NCR,पुणे , मुंबई या बेगंलुरू में रहते हैं तो ब्लिंकिट एप के जरिए कुछ ही मिनटों में आईफोन 15 आप के पास पहुंच जाएगा।

अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार

गौरतलब यह है कि अब आपको नए आईफोन 15 के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि ब्लिंकिट से ऑर्डर करने पर 20 मिनट में आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस आपके घर के दरवाजे पर होगा।

ALSO READ 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन