नूंह। जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले पर हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में किसी तरह के सांप्रदायिक तनाव और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए रविवार को अगले तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें, कथित तौर पर गौरक्षकों द्वारा राजस्थान के […]
नूंह। जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले पर हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में किसी तरह के सांप्रदायिक तनाव और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए रविवार को अगले तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें, कथित तौर पर गौरक्षकों द्वारा राजस्थान के दो युवकों जुनैद और नासिर की हत्या कर दी गई थी। जिसके खिलाफ इलाके में तनाव अभी भी बना हुआ है।
हरियाणा सरकार ने यह आदेश सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा 2017 के नियम 2 की धारा 5 के तहत जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से जिला नूंह में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किए गए है। जिसके चलते 26 फरवरी से 28 फरवरी 2023 की रात्रि 12 बजे तक सभी इंटरनेट सेवाओं के अलावा मोबाइल नेटवर्क पर देने वाली सभी डोंगल सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद किया गया है।
बता दें, भिवानी में हुए हत्याकांड को लेकर कैथल के गांव बाबा लदाना वासी आरोपी कालू का नाम आने के बाद शनिवार को गांव में पंचायत की गई, जिसमें गोरक्षा और बजरंग दल के सदस्यों ने भी भाग लिया। पंचायत में इस पूरे घटनाक्रम को सीबीआई के द्वारा जांच कराने की मांग की गई। इसके अलावा एक मार्च को महापंचायत बुलाने का फैसला बैठक में लिया गया है जिसमें कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है। इसके अलावा पंचायत ने पुलिस को भी चेतावनी दी है कि बिना पंचायत की अनुमति के गांव में किसी भी घर की तलाशी ना ली जाए। वहीं महापंचायत की तैयारियों के लिए 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।