इंफाल: रविवार यानी 11 जून को मणिपुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर लगे बैन को बढ़ा दिया है. रोक की मियाद 15 जून तक राज्य भर में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. शनिवार रात को आयुक्त (गृह) टी. रणजीत सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड समेत मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित करने का फैसला बढ़ा दिया गया है. ये बैन अब 15 जून अपराह्न तीन बजे तक लागू रहेगा.
गौरतलब है कि तीन मई को राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी. अब इस रोक को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है जिसके लिए जारी आदेश में कहा गया है कि, ‘‘कुछ असमाजिक तत्व सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को भड़काने के लिए तस्वीर, घृणा फैलाने वाला भाषण, नफरती वीडियो संदेश प्रसारित करने में कर सकते हैं जिसका गंभीर प्रभाव राज्य की कानून व्यवस्था पर पड़ सकता है.’’
आदेश में आगे कहा गया है, सरकार द्वारा ‘रोक का आदेश विशेष तौर पर छूट दिए गए ब्रॉडबैंड लाइन के अलावा ब्रॉडबैंड सहित मोबाइल डेटा सेवा, इंटरनेट/डेटा सेवा पर लागू होगा. बता दें, एक महीने पहले शुरू हुई इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है वहीं 310 लोग अब तक घायल भी हुए हैं.
कुछ देर की शांति के बाद एक बार फिर मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी । मणिपुर के काचिंग जिले के सेरो गांव में कुछ लोगों ने करीब 100 घरों में आग लगा दी थी। इस ताजा घटना की शुरुआत किस समुदाय ने की, यह अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि मामले की जांच शुरू चल रही है।
मणिपुर में दुबारा भड़की हिंसा में 100 घरों में आग लगा दी गयी है। जिसमें से एक घर कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का है। अधिकारीयों ने बताया कि रविवार यानी 4 जून को विधायक रंजीत के घर में घुसकर तोड़ फोड़ शुरू कर दी थी। जिसमें विधायक रंजीत और उनका परिवार बाल-बाल बचा है। उपद्रवियों ने इसके बाद कई घरों को आग लगा दी।
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…