इम्फॉल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. पूरे मणिपुर में सुरक्षा की दृष्टि से इंटरनेट सेवा को बंद की गई थी, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर अब चुनिंदा जगहों पर इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा के चलते हाईकोर्ट ने लिया निर्णय […]
इम्फॉल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. पूरे मणिपुर में सुरक्षा की दृष्टि से इंटरनेट सेवा को बंद की गई थी, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर अब चुनिंदा जगहों पर इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है.
राज्य में जारी भारी हिंसा के बीच हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है. इसमें राज्य सरकार के अधिकारियों को कुछ निर्धारित स्थानों पर सीमित इंटरनेट सेवा को प्रदान करने का का निर्देश दिया गया है. हाईकोर्ट ने ये फैसला राज्य में छात्रों की चल रही प्रवेश परीक्षा को देखते हुए किया है. दरअसल 15 जून को राज्य में एक बार और इंटरनेट सेवा को प्रतिबंध कर दिया गया था. ये राज्य सरकार द्वारा 3 मई के बाद से कुल नौवीं बार इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को आगे बढ़ाया गया है.
पूर्वोत्तर राज्य पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. हाल ही में सूबे के 28 बीजेपी विधायकों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. उन्होंने मणिपुर मे फैली हिंसा को लेकर रक्षामंत्री को पूरी जानकारी दी.
बता दें कि हिंसा प्रभावित मणिपुर के 28 बीजेपी विधायकों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान हुए महत्वपूर्ण बैठक में विधायकों ने रक्षामंत्री को मणिपुर हिंसा से अवगत कराया. इससे पहले मणिपुर के विधायकों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी.