Manipur Violence: हिंसा के कारण 30 जून तक और बढ़ाया गया इंटरनेट पर बैन

इम्फॉल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. भारी हिंसा को देखते हुए राज्य में इंटरनेट सेवा पर बैन को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है. दरअसल मणिपुर में इंटरनेट बैन को बढ़ा कर 30 जून के लिए कर दिया गया है. मणिपुर सीएम ने शाह से की मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह […]

Advertisement
Manipur Violence: हिंसा के कारण 30 जून तक और बढ़ाया गया इंटरनेट पर बैन

SAURABH CHATURVEDI

  • June 25, 2023 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इम्फॉल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. भारी हिंसा को देखते हुए राज्य में इंटरनेट सेवा पर बैन को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है. दरअसल मणिपुर में इंटरनेट बैन को बढ़ा कर 30 जून के लिए कर दिया गया है.

मणिपुर सीएम ने शाह से की मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि, ‘अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि केंद्र मणिपुर में शांति कायम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, केंद्र और राज्य ने सभी हितधारकों से मदद मांगी है.’

राज्य में 3 मई को भड़की हिंसा

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़की थी. इसके बाद विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक की मांग कर रही थी और पीएम मोदी के विदेशी दौरे से पहले पीएम से मिलने का वक्त मांगा था.

24 जून को हुई थी सर्वदलीय बैठक

बता दें कि शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 18 राजनीतिक दलों के साथ पूर्वोत्तर के 4 सांसद और उत्तर-पूर्व के दो सीएम भी शामिल थे. इसमें सपा और आरजेडी की तरफ से सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठाई गई। वहीं कांग्रेस ने सुझाव दिया कि मणिपुर में लोगों को अलग-थलग करने के लिए बल का प्रयोग नहीं किया जाए. बैठक के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें अमित शाह ने कहा कि सभी दलों की संवेदनशीलता और अराजनीतिक तरीके से मणिपुर में शांति बहाली के लिए मिले सुझावों पर भारत सरकार खुले मन से विचार करेगी.

Advertisement