Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • International Shooter Konika layak death: संदिग्ध परिस्थितियों में शूटर कोनिका लायक की मौत, शादी की चल रही थी तैयारियां

International Shooter Konika layak death: संदिग्ध परिस्थितियों में शूटर कोनिका लायक की मौत, शादी की चल रही थी तैयारियां

International Shooter Konika layak death: पश्चिम बंगाल. खबर है कि इंटरनैशनल शूटर कोनिका लायक की बीते दिन (बुधवार) को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत ( International Shooter Konika layak death ) हो गई है, इस मौत ने सभी खेल प्रेमियों को को स्तब्ध कर दिया है. बहरहाल, पुलिस मौत और हत्या के रूप से मामले की […]

Advertisement
International Shooter Konika layak death: संदिग्ध परिस्थितियों में शूटर कोनिका लायक की मौत, शादी की चल रही थी तैयारियां
  • December 16, 2021 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

International Shooter Konika layak death:

पश्चिम बंगाल. खबर है कि इंटरनैशनल शूटर कोनिका लायक की बीते दिन (बुधवार) को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत ( International Shooter Konika layak death ) हो गई है, इस मौत ने सभी खेल प्रेमियों को को स्तब्ध कर दिया है. बहरहाल, पुलिस मौत और हत्या के रूप से मामले की जांच कर रही है.

अभिनेता सोनू सूद ने दी थी कोनिका को राइफल

कोनिका लायक देश की सर्वश्रेष्ठ शूटर में से एक मानी जाती हैं. कोनिका ने देश के लिए कई पदक जीते हैं. शूटर कोनिका लायक कोलकाता की एक ट्रेनिंग अकादमी में अपनी शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. कोनिका इस साल जून में तब चर्चा में आईं जब अभिनेता सोनू सूद ने उनकी मदद की थी. कोनिका का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में हुआ था, लेकिन राइफल न होने के कारण कोनिका इसमें भाग नहीं ले पा रही थी. जब अभिनेता सोनू सूद को इस बात की जानकारी मिली थी तब उन्होंने कोनिका से कहा था कि, “मैं आपको राइफल दूंगा, आप देश को मेडल दे देना. आपकी राइफल आप तक जल्द पहुँच जाएगी.” कुछ दिन बाद कोनिका ने इसका जवाब देते हुए लिखा था कि सर मुझे बन्दूक मिल गई है, आपका बहुत बहुत धन्यवाद है. पूरे गांव वाले आपको ढेरों दुआएं दे रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही कोनिका से मिली थी उनकी माँ

बता दें कि कोनिका की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी माँ उनसे मिलने कोलकाता गई थी. कोनिका की माँ बताती हैं कि जब वे कोनिका से मिली थी तब कोनिका काफी खुश थी, उन्हें देख कर ज़रा भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वो किसी भी तरह से तनाव में हैं या उन्हें कोई चिंता है.

शादी की तैयारियां कर रही थी कोनिका

इसी साल कोनिका लायक की शादी तय हुई थी. इनकी शादी फरवरी के महीने में होने वाली थी. कोनिका के पिता के मुताबिक कोनिका को इस शादी से कोई दिक्कत नहीं थी, वो खुद अपनी शादी की तैयारियां कर रही थी. कोनिका खुद ही अपने लिए खरीदारी भी कर रही थी. लेकिन, दुल्हन बनने से पहले कोनिका इस दुनिया को अलविदा कह गई.

कोच से नहीं थे कोनिका के बेहतर संबंध

बता दें कि कोनिका जब अक्टूबर में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गई थी तो शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. खबरें यह भी हैं कि कोनिका की उनके कोच के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. पुलिस इस मामले में मौत और हत्या दोनों एंगल से तफ्तीश कर रही है.

यह भी पढ़ें:

India News Manch: Vijay Diwas के मौके पर बोले जनरल जेजे सिंह सालों पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धुल चटाई थी

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

 

Advertisement