Meghalaya: विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर सीएम कॉनराड संगमा का तंज नॉर्थ ईस्ट को पहले क्यों नहीं याद किया

शिलांग। विपक्षी महागठबंधन INDIA के सांसदों का एक प्रतिमंडल ने 29 जुलाई यानी शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का दौरा किया. इस प्रतिमंडल में 21 सांसद शामिल थे. विपक्षी सांसदों का प्रतिमंडल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविर में मौजूद हिंसा की पीड़ितों से मुलाकात की. अब इसी बीच मणिपुर के पड़ोसी […]

Advertisement
Meghalaya: विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर सीएम कॉनराड संगमा का तंज नॉर्थ ईस्ट को पहले क्यों नहीं याद किया

SAURABH CHATURVEDI

  • July 29, 2023 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिलांग। विपक्षी महागठबंधन INDIA के सांसदों का एक प्रतिमंडल ने 29 जुलाई यानी शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का दौरा किया. इस प्रतिमंडल में 21 सांसद शामिल थे. विपक्षी सांसदों का प्रतिमंडल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविर में मौजूद हिंसा की पीड़ितों से मुलाकात की. अब इसी बीच मणिपुर के पड़ोसी राज्य मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने बड़ा बयान दिया है.

मेघालय सीएम कॉनराड संगमा ने ये कहा

मेघायल के सीएम कॉनराड संगमा ने विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा मणिपुर दौरे को लेकर कहा कि, ‘ राजनीतिक दल कहीं भी दौरा कर सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि सिर्फ ऐसी ही स्थितियों में नहीं, बल्कि अन्य समय में भी राजनीतिक दलों की पूर्वोत्तर राज्यों में रूचि बनी रहेगी. इस दौरान वो देखेंगे कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को किन-किन समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है…सभी लोग शांति जानते हैं. ‘

हिंसा पीड़ितों से मिलने के बाद सांसदों ने ये कहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चुराचांदपुर में एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि लोगों के चेहरे से साफ झलक रहा है कि वे बहुत डरे हुए हैं. वे इस वक्त किसी से भी बात नहीं करना चाहते हैं. उनको पता है कि सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराने वाली है. सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. वहीं राजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमने यहां राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्थिति में बदलाव आएगा. हम सभी इसके लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement