राजधानी दिल्ली में एक पिता को बीच सड़क पर नाबालिग युवक को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया. नाबालिग युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उस शख्स और उसके बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
नई दिल्लीः राजधानी के जखीरा इलाके में एक नाबालिग युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मामूली बात पर एक शख्स और उसके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, घायल पिता-पुत्र का नाम इकबाल और दिलशाद (22) है. इकबाल पेशे से मजदूर है. रविवार को आरोपी नाबालिग का इकबाल से मामूली बात पर झगड़ा हो गया. जिसके बाद इकबाल ने बीच चौराहे पर नाबालिग को थप्पड़ जड़ दिया. बीच सड़क पर हुए अपमान से गुस्साए नाबालिग ने इकबाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस बीच नाबालिग का दूसरा साथी भी मौके पर पहुंच गया.
पिता को बचाने के लिए जैसे ही दिलशाद वहां पहुंचा, आरोपियों ने दिलशाद पर भी चाकू से हमला बोल दिया. इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम को घटना की सूचना मिली. पुलिस ने बगैर किसी देरी के मौके पर पहुंच मुख्य नाबालिग आरोपी को दबोच लिया. दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा. सराय रोहिला पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
डीसीपी नॉर्थ जतिन नरवाल ने बताया कि पुलिस मौके से घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद करने की कोशिश कर रही है. डीसीपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नाबालिग आरोपी और उसके दोस्त पेशेवर मुजरिम हैं. यह पहली बार नहीं है कि उनका किसी से झगड़ा हुआ हो. वह अपने साथ चाकू लेकर चलते हैं और इलाके में अक्सर मारपीट की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार करते हुए इकबाल और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया.
दिल्ली के गाजीपुर में प्रेमी के साथ मिलकर मां ने बेटी की गला रेतकर की हत्या
https://youtu.be/inF3n59iVb4