बुलंदशहर में दारोगा की मौत, वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश: मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, संजय यादव पहासू थाने में तैनात दारोगा थे. संजय यादव बुधवार को पहासू सोमना रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान गिट्टियों से भरे तेज रफ्तार डंपर गाड़ी ने दारोगा को जोरदार टक्कर मार दी। […]

Advertisement
बुलंदशहर में दारोगा की मौत, वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर

Amisha Singh

  • April 20, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश: मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, संजय यादव पहासू थाने में तैनात दारोगा थे. संजय यादव बुधवार को पहासू सोमना रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान गिट्टियों से भरे तेज रफ्तार डंपर गाड़ी ने दारोगा को जोरदार टक्कर मार दी। घायल दारोगा को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दारोगा संजय यादव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी.

डंपर को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संजय यादव की अकाल मौत होने से विभाग में शोक की लहर है. साथ ही, डंपर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और डंपर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर डंपर को काफी तेजी रफ़्तार एवं लापरवाही से चला रहा था। पुलिस प्रशासन इस पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मृतक दारोगा आगरा के एत्मादपुर का रहने वाला था

बताया जा रहा है कि दारोगा संजय यादव आगरा के धौर्रा एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले थे और 2013 बैच के सब इंस्पेक्टर भी थे। पहासू पुलिस द्वारा दारोगा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला के अस्पताल में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement