Inspector and Journalist Arrest in Noida: नोएडा में पुलिस एसएचओ और पत्रकार मिलकर एक कॉल सेंटर से लाखों रुपये की उगाही कर रहे थे. इस मामले में आज एसएचओ और तीन पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी पर लाखों रुपये की उगाही का आरोप लगा है. इस मामले में आरोपी एक और इंस्पेक्टर अभी फरार है.
नोएडा. आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पुलिस एसएचओ और पत्रकारों के गैंग का पर्दाफाश हुआ. ये गैंग कॉल सेंटर से लाखों रुपए की उगाही कर रहा था. मामला नोएडा के सेक्टर 20 का है. बुधवार सुबह इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर अभी भी फरार है. आज सुबह सेक्टर 20 के थाना एसएचओ समेत तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. एसएचओ मनोज पंत और पत्रकार उदित गोयल, रमन ठाकुर और सुशील पंडित को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक पुलिस इंस्पेक्टर जयवीर सिंह अभी फरार है. मनोज पंत को एसएसपी वैभव कृष्ण ने रंगे हाथों आठ लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा. कहा जा रहा है कि इनके बीच करोड़ों की डील होनी थी.
Vaibhav Krishna SSP: SHO Sec-20 Manoj Pant, 3 journalists Sushil Pandit, Udit Goyal & Raman Thakur were arrested taking bribe/extorting Rs 8 lakh in the office of SHO Sec-20, Noida. They were extorting money from a Call Center owner in the name of removing his name from an FIR. https://t.co/8Rmop4fi7j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2019