नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन की सेवाओं को लेकर एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। तिरुनेलवेली से चेन्नई के बीच सफर कर रहे एक यात्री को परोसे गए खाने में कीड़े निकले है. वहीं जब यात्री ने सांभर में तैरते कीड़ों का वीडियो शेयर करने के बाद से यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
यात्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सांभर में काले कीड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। यात्री ने उंगलियों से सांभर में से कीड़े निकालते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें ये कीड़े भुने हुए जीरे की तरह नजर आ रहे थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर रेलवे की सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए है. बता दें इस घटना के बाद यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की है। वहीं जांच के बाद कैटरिंग सेवा प्रदान करने वाले ठेकेदार पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई के बाद यात्रियों ने थोड़ी राहत की सांस ली। बता दें यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन की सेवाओं को लेकर शिकायतें आई हैं। इससे पहले कई बार ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाने और जानवरों के टकराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पत्थर फेंकने की वजह से खिड़की के शीशे टूटने और यात्रियों के घायल होने के मामले भी दर्ज हुए हैं। फिलहाल यात्रियों ने रेलवे से खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की है। वंदे भारत जैसी प्रीमियम सेवा में इस तरह की लापरवाहियां यात्रियों के मन में शक पैदा कर रही है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने फिल्म The Sabarmati Report पर कहा सच कितना भी छुपा लो बाहर आ ही जाता है
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…