• होम
  • राज्य
  • वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के खाने में निकले कीड़े, रेलवे ने कैटरर के खिलाफ लिया एक्शन

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के खाने में निकले कीड़े, रेलवे ने कैटरर के खिलाफ लिया एक्शन

वंदे भारत ट्रेन की सेवाओं को लेकर एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यात्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सांभर में काले कीड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। यात्री ने उंगलियों से सांभर में से कीड़े निकालते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें ये कीड़े भुने हुए जीरे की तरह नजर आ रहे थे।

Vande Bharat Train, Dead insects in sambhar
inkhbar News
  • November 17, 2024 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन की सेवाओं को लेकर एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। तिरुनेलवेली से चेन्नई के बीच सफर कर रहे एक यात्री को परोसे गए खाने में कीड़े निकले है. वहीं जब यात्री ने सांभर में तैरते कीड़ों का वीडियो शेयर करने के बाद से यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

सोशल मीडिया वीडियो वायरल

यात्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सांभर में काले कीड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। यात्री ने उंगलियों से सांभर में से कीड़े निकालते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें ये कीड़े भुने हुए जीरे की तरह नजर आ रहे थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर रेलवे की सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए है. बता दें इस घटना के बाद यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला।

रेलवे ने कैटरर पर लगाया जुर्माना

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की है। वहीं जांच के बाद कैटरिंग सेवा प्रदान करने वाले ठेकेदार पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई के बाद यात्रियों ने थोड़ी राहत की सांस ली। बता दें यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन की सेवाओं को लेकर शिकायतें आई हैं। इससे पहले कई बार ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाने और जानवरों के टकराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पत्थर फेंकने की वजह से खिड़की के शीशे टूटने और यात्रियों के घायल होने के मामले भी दर्ज हुए हैं। फिलहाल यात्रियों ने रेलवे से खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की है। वंदे भारत जैसी प्रीमियम सेवा में इस तरह की लापरवाहियां यात्रियों के मन में शक पैदा कर रही है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने फिल्म The Sabarmati Report पर कहा सच कितना भी छुपा लो बाहर आ ही जाता है