Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: ‘बीजेपी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई चरम पर’ – नीतीश और अखिलेश की संयुक्त प्रेस वार्ता

UP: ‘बीजेपी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई चरम पर’ – नीतीश और अखिलेश की संयुक्त प्रेस वार्ता

लखनऊ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। तीनों नेताओं की ये मुलाकात राजधानी दिल्ली में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई। बीजेपी की गलत आर्थिक नीति नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता में […]

Advertisement
अखिलेश यादव
  • April 24, 2023 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। तीनों नेताओं की ये मुलाकात राजधानी दिल्ली में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई।

बीजेपी की गलत आर्थिक नीति

नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि ‘केंद्र की सत्तारुण पार्टी बीजेपी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण भारत का किसान, गरीब और मजदूर तकलीफ और परेशानी में है। इस समय देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।’

सीएम नीतीश ने ये कहा

सीएम नीतीश ने कहा है कि, मैं ये साफ तौर पर बता रहा हूं कि मुझे पीएम नहीं बनना है, जब हम सभी लोग एकजुट हो जाएंगे तो ये तय कर लेंगे कि हमारा नेता कौन होगा। इस रेस में हम नहीं है।

2024 के लिए गोलबंदी

बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा 2024 का समय नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे विपक्ष लगातार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपनी गोलबंदी को और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश कर रही है। विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में बिहार के सीएम नीतीश कुमार अग्रसर हैं।

समाजवादी कार्यालय में हुई बैठक

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। बिहार में गठबंधन सरकार के ये दोनों नेता अखिलेश से मिलने उनके पार्टी कार्यालय गए। बता दें कि ये बैठक विपक्षी एकजुटता मुद्दे को लेकर मानी जा रही है। इससे पहले नीतीश और तेजस्वी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की हैं।

Advertisement