September 8, 2024
  • होम
  • 14 जुलाई को इंदौर बनाएगा रिकॉर्ड, 51 लाख पौधारोपण अभियान में शामिल होंगे शाह

14 जुलाई को इंदौर बनाएगा रिकॉर्ड, 51 लाख पौधारोपण अभियान में शामिल होंगे शाह

भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर जाएंगे. लोकसभा चुनाव के बाद यह अमित शाह का पहला मध्य प्रदेश का दौरा होगा. अमित शाह 51 लाख पौधारोपण अभियान में शामिल होने के बाद पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारी तेज हो गई है. वहीं पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया है और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा.

इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करने गृहमंत्री इंदौर पहुंच रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 55-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस आरंभ हो रहा है. इसमें 1500 से अधिक प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी. छात्रों को लाइब्रेरी, बस सेवा की सुविधा के साथ पर्याप्त टीचिंग स्टाफ मिलेगा. वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में कुल 570 सरकारी कॉलेज हैं, जिसमें सुविधाओं और संकायों को उन्नत किया गया है, जिसके लिए राज्य सरकार ने 460 करोड़ रुपये पर मुहर लगाए हैं.

14 जुलाई को शाह का इंदौर दौरा

इंदौर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शाह इंदौर के रेवती रेंज में पौधारोपण करेंगे. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है. 51 लाख पौधे इंदौर शहर में लगाए जाने का लक्ष्य है. वहीं बीते मंगलवार को इंदौर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पितृ पर्वत पर पौधा लगाया था. इससे पहले सोमवार को इंदौर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए थे.

दोबारा न हो नीट परीक्षा…पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन