इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंगलवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार ये हादसा शहर के बाणगंगा इलाके में हुआ जब देर शाम एक बस क्रेन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में भिड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया है वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है. हादसे को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
फिलहाल बाणगंगा इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे से हड़कंप का माहौल है. लोगों ने प्राथमिक तौर पर पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है तो वहीं पुलिस और एंबुलेंस को भी स्थानीय लोगों ने ही सूचना दी. प्रारंभिक तौर पर केवल चार लोगों की मौत की सूचना मिली है लेकिन आशंका है कि ये आंकड़ा समय के साथ बढ़ भी सकता है. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं जहां मामला ओवरटेक से जुड़ा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि क्रेन को ओवरटेक करते समय बस एक बाइक से जा टकराई जहां बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.बताया जा रहा है कि बाइक सवार क्रेन के नीचे आ गया था.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…