इंदौर: पार्टी के लिए नहीं थे पैसे, दोस्तों के साथ मिलकर रची अपने अपहरण की साजिश

भोपाल: मध्य प्रदेश के देवास जिले से इंदौर पढ़ाई के लिए आए एक छात्र ने पैसों के लिए अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच दी. उसने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट का एक झूठा वीडियो बनाकर अपने पिता को भेजा था. इसके बाद पास के थाने में पहुंचकर पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले का उजागर हुआ. यह मामला इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. वहीं छात्र और उसके दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

देवास जिले से पढ़ाई करने के लिए इंदौर आए एक छात्र ने पैसों के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रच दी. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट का एक झूठा वीडियो बनाकर पिता को भेजा था. इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच किया तो मामले का उजागर हुआ. वहीं आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि देवास जिले के रहने वाले फरियादी मुकेश बड़ौतकर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि सुबह 7 बजे उनका बेटा आयुष कोचिंग जाने का बोलकर इंदौर निकला था, लेकिन जब 12 बजे तक उसका फोन नहीं आया तो पिता ने अपने बेटे के फोन पर कॉल किया. वहीं फोन पर आयुष ने बताया कि चार से अधिक लोगों ने रेडिसन चौराहे के पास से उसे पकड़ लिया और छुड़वाने के लिए पचास हजार रुपए की डिमांड कर रहे है. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट का एक झूठा वीडियो बनाकर पिता को भेजा. इसके बाद पुलिस पिता के शिकायत पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि छात्र आयुष ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. वहीं छात्र आयुष और उसके दोस्त को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

CCTV Footageconspirecyindore newsIndore news in hindiindore policeIndore Studentkidnap himselfmoney for partymp latest newsMP NewsMP News in HindiMP news todaymp policeइंदौर छात्रइंदौर पुलिसइंदौर समाचारइंदौर समाचार हिंदी मेंएमपी नवीनतम समाचारएमपी पुलिसएमपी समाचारएमपी समाचार आजएमपी समाचार हिंदी मेंखुद का अपहरणपार्टी के लिए पैसासाजिशसीसीटीवी फुटेज
विज्ञापन