इंदौर: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर सरकार का बुलडोज़र चला है. बता दें रामनवमी यानी 30 मार्च के दिन यहां की छत ढहने से कई लोग बावड़ी में समा गए थे जिसके ऊपर मंदिर की छत बनाई गई थी. इस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब उसी मंदिर पर अवैध निर्माण की कार्रवाई के तहत बुलडोज़र चलाया जा रहा है.
बता दें, इस हादसे में जान गंवाने वालों में 21 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे. नगर निगम और पुलिस का बड़ा अमला आज यानी सोमवार (3 अप्रैल) को मंदिर में पहुंच गया. जिसके बाद मंदिर में अवैध निर्माण की कार्रवाई शुरू की गई. अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए मंदिर में पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी को बुलाया गया है. नगर निगम उपायुक्त, एडीम और अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे. इस बीच अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने बताया है कि बावड़ी के आसपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
साथ ही बावड़ी को भी JCB की मदद से मलबे से भरा जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह के किसी भी हादसे से बचा जा सके. बावड़ी को अब पूरी तरफ से बंद कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते शनिवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगले सात दिनों में अगर इस परिसर का अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो कांग्रेस उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेगी. इसके अलावा कमलनाथ ने अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात भी की थी.
इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें फंसे हुए लोग और बचावकर्मी दिख रहे हैं. छत गिरने के बाद कुछ लोग बावड़ी में साइड में फंसे दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग एक साइड में खड़े हैं तो कुछ और लोग सीढ़ियों पर चढ़ गए हैं. इस भीड़ में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बावड़ी के अंदर सीढ़ियां डालकर रस्सियों से बांधकर लोगों को बाहर लाया जा रहा है.
रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है
रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…