इंदौर : इंदौर शहर में ब्रा पहनकर घूमने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस वीडियो पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया था । उन्होंने कहा है कि समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए। वहीं लड़की को भी अपनी गलती का एहसास हो गया है।
मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एक लड़की रील शूट करने के लिए ब्रा पहनकर शहर के पॉश इलाके में घूम रही थी। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कई लोग उसे संस्कार सिखा रहे हैं।
लोगों के कमेंट के बाद लड़की ने एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें वह कह रही है कि मैं मानती हूं कि वो कपड़े सामान्य नहीं थे, लेकिन कई लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं। मैंने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया है। मैं ऐसी दिखती हूं, इसलिए मैंने वो वीडियो अपलोड किया। उसका कहना है कि मुझे लगता है कि मैं सौ-दो सौ चैनलों पर और दिखूंगी। एक हफ्ते तक दिखती रहूंगी। इस तरह मैं ट्रेंडिंग में बनी रहूंगी। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। जिस किसी के भी परिवार के सदस्य या रिश्तेदार ने पुलिस में शिकायत की है, तो वह पुलिस को मेरा पता बता दें। वे मुझसे आकर मिल सकते हैं।
हालांकि बाद में लड़की ने माफी मांगते हुए एक और वीडियो जारी किया। उसने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मैंने बहुत कम कपड़े पहने हैं। मुझे सार्वजनिक जगहों पर ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जिस किसी को भी ठेस पहुंची है। चाहे वह संगठन हो, बजरंग दल हो, पुरुष हो या महिला या समाज के लोग, मैं माफी मांगना चाहती हूं।
माफी मांगने के बाद भी लड़की ने खुद को समाज के लिए शर्मिंदगी बताया और कहा कि मुझे अकेला छोड़ दो, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं। मैं दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगी और न ही ऐसे कपड़े पहनकर सार्वजनिक जगह पर आऊंगी। मुझे समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है, मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं।
यह भाी पढ़ें :-
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…