Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इंदिरा रसोई के बर्तनों को सूअर चाटते दिखे, वायरल हुआ वीडियो

इंदिरा रसोई के बर्तनों को सूअर चाटते दिखे, वायरल हुआ वीडियो

भरतपुर: भरतपुर में इंदिरा रसोई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि रसोई के बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने घटना को […]

Advertisement
indira rasoi
  • November 3, 2022 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भरतपुर: भरतपुर में इंदिरा रसोई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि रसोई के बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय कहा है। उनका कहना है कि अभी सूअर बर्तनों को चाट रहे हैं न जाने खाने में भी क्या-क्या मिलाया जाता होगा। उन्होंने इस मामले को गरीबों के साथ बहुत बड़ा मजाक बताया है और धोखा कहा है। इंदिरा रसोई के खिलाफ बीजेपी नेता ने कड़े नियम बनाने और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, सोशल मीडिया पर भरतपुर की इंदिरा रसोई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें रसोई के सामने रखे जूठे बर्तनों को 2 सूअर चाटते हुए दिख रहे हैं। इससे चौंकाने वाली बात ये है कि कोई भी उन सूअरों को भगाता नजर नहीं आता है। ये घटना 1 नवंबर की है। हुआ क्या कि इंदिरा रसोई बंद हो चुकी थी, लेकिन झूठी थालियां बाहर एक बड़े बर्तन में रखी हुई थी। काफी देर तक सूअर थाली चाटते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें भगा नहीं रहा यही। फिर क्या जैसे ही लोगों ने सूअर को थाली चाटते देखा तो ये नजारा कैमरे में कैद कर लिया। इस मामले को लेकर उपनिदेशक क्षेत्रीय विस्तार सुरेश यादव का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इंदिरा रसोई का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया और संचालक को तीन दिन में जवाब देने का नोटिस भेजा गया है।

क्या है इंदिरा रसोई योजना

अगस्त 2020 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘कोई भूखा नहीं सोए’ अभियान के तहत इंदिरा रसोई योजना की शुरआत की थी। इस योजना को बीजेपी सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना को बंद करके शुरू किया गया था। इस रसोई को प्रदेश भर के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के साथ शुरू किया गया था। इंदिरा रसोई के तहत 8 रुपये में भरपेट खाना दिया जाता था। थाली में मुख्य रूप से दाल, रोटी , सब्जी और अचार परोसा जाता है। राजस्थान सरकार प्रति थाली पर 17 रुपये की सब्सिडी देती है। सरकार ने इस योजना को तब शुरू किया था जब रसोईयों में स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन अब जो तस्वीर सामने आई हैं उनसे सरकारी दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

 

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी

 

 

Tags

512 indira rasoi bharatpur indira rasoi dance video bharatpur indira rasoi pigs viral video bharatpur indira rasoi viral video bharatpur viral video indira rasoi indira rasoi bharatpur news indira rasoi bharatpur news in hindi indira rasoi dance party indira rasoi food indira rasoi ka haal indira rasoi news indira rasoi rajasthan indira rasoi yojana indira rasoi yojana in rajasthan indira rasoi yojana kya hai indira rasoi yojana rajasthan indira rasoi yojna rajasthan indira rasoi rajasthan indira rasoi news rajasthan indira rasoi news in hindi rajasthan indira rasoi viral video rajasthan indira rasoi yojana rajasthan indira rasoi yojna rajasthan pigs seen licking plates at govt-run cheap meal centre rajasthan pigs seen licking plates at indira rasaoi news rajasthan pigs seen licking plates at indira rasaoi news in hindi up viral video video viral Viral video इंदिरा रसोई भरतपुर समाचार भरतपुर इंदिरा रसोई वायरल वीडियो भरतपुर इंदिरा रसोई सूअर वायरल वीडियो राजस्थान इंदिरा रसोई न्यूज़ राजस्थान इंदिरा रसोई वायरल वीडियो राजस्थान इंदिरा रसोई समाचार राजस्थान के सूअरों को इंदिरा रसोई में थाली चाटते देखा न्यूज़ राजस्थान सूअर प्लेट चाटते देखे गए इंदिरा रसोई समाचार राजस्थान सूअर सरकार द्वारा संचालित सस्ते भोजन केंद्र पर प्लेट चाटते देखे गए
Advertisement