नई दिल्ली, दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो विमान 6 E-859 की जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग हुई है. इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. दरअसल, विमान दिल्ली के वड़ोदरा की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्र में अचानक इंजन में वाइब्रेशन होने […]
नई दिल्ली, दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो विमान 6 E-859 की जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग हुई है. इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. दरअसल, विमान दिल्ली के वड़ोदरा की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्र में अचानक इंजन में वाइब्रेशन होने लगा जिसकी वजह से विमान की जयपुर में आपातकालीन लैंडलिंग करवानी पड़ी, अब किन कारणों की वजह से इंडिगो के इंजन में यूं वाइब्रेशन हुई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, एयरलाइन की तरफ से अब तक यात्रियों की भी जानकारी नहीं दी गई थी. सिर्फ इतना कहा गया है कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली से वडोदरा जा रहे विमान की जयपुर में आपातकालीन लैंडलिंग करवानी पड़ी.
वैसे इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में स्पाइसजेट विमान बना हुआ है, कुछ ही दिनों के अंदर में कई ऐसे मामले आए हैं जिस वजह से एयरलाइन की छवि थोड़ी खराब हुई है. फिर चाहे वो चलते प्लेन का पक्षी से टकराना रहा हो या फिर इंजन में खराबी, कई मौकों पर स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है, जिसके बाद DGCA ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है.
जब भी कोई फ्लाइट का टिकट बुक करता है तो उसे टिकट के किराए के साथ कई तरह के टैक्स भी देने पड़ते हैं. एयर टिकट पर लगने वाला एक ऐसा ही टैक्स सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ. दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर अपने टिकट की डिटेल्स शेयर की, जिसमें प्राइस का ब्रेकअप भी शामिल है. उसमें एक हेड में क्यूट चार्ज के 100 रुपये जोड़े गए हैं, अब लोग इसे लेकर हैरान हो रहे हैं कि यह कैसा टैक्स है, जो इंडिगो इंडिगो अपने ग्राहकों से वसूल रहा है.
एक यूजर ने ट्विटर पर अपने टिकट का प्राइस ब्रेकअप शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्यूट टैक्स! मुझे मालूम है कि जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मैं और भी क्यूट होता जा रहा हूँ, हालांकि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो इसके लिए भी टैक्स लेगा.’ पोस्ट देखते-देखते ही कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कुछ लोग पोस्ट करने वाले यूजर को ट्रोल करने लगे, तो कइयों ने ये बतााने का प्रयास किया कि वास्तव में यह क्यूट टैक्स आखिर है क्या. वहीं एक यूजर ने शिकायत की, ‘जब मैंने ये Tweet किया था, तब मेरा ट्वीट तो वायरल नहीं हुआ था.’
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…