मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब IndiGo की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन देखने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को धमकी भरा एक ई-मेल मिला. पुलिस ने घटना के संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि ये ई-मेल शनिवार को देर रात आया है, धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जल्द ही जांच-पड़ताल करने के बाद पता चल गया कि ये अफवाह है क्योंकि विमान के अंदर कोई भी विस्फोटक नहीं मिला.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि ई-मेल में लिखा था- मैं 6E 6045 फ्लाइट को उड़ा दूंगा, इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 506B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
इस घटना के संबंध में इंडिगो ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बम से उड़ाने की धमकी के चलते इंडिगो संबंधित फ्लाइट 1 अक्टूबर 2022 को प्रभावित हुई, ये फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद की ओर जाने वाली थी, हालांकि राहत की बात ये है कि सभी यात्री सुरक्षित है और फ्लाइट में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. बयान के मुताबिक जैसे ही विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, उसी समय इससे जुड़ी जांच शुरू कर दी गई. पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया और जांच पूरी होने के बाद ही विमान ने उड़ान भरी. गौरतलब है, इस धमकी के बाद यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया था.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…