Advertisement

बेंगलुरु के सबसे रईस इलाके का ये हश्र, अरबपतियों के बंगले पर पानी में तैर रही गाड़ियां

बेंगलुरु. हाल के दिनों में बेंगलुरु में हुई लगातार बारिश से लोग परेशान है, बाढ़-बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने दफ्तर जाने के लिए बुलडोज़र और ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. आलम ये है […]

Advertisement
बेंगलुरु के सबसे रईस इलाके का ये हश्र, अरबपतियों के बंगले पर पानी में तैर रही गाड़ियां
  • September 7, 2022 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु. हाल के दिनों में बेंगलुरु में हुई लगातार बारिश से लोग परेशान है, बाढ़-बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने दफ्तर जाने के लिए बुलडोज़र और ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. आलम ये है कि शहर का सबसे रईस इलाका भी इस बाढ़ में डूब गया है, अरबपतियों की गाड़ियां पानी में तैरती नज़र आ रही हैं.

शहर में बेहद संपन्न माने जाने वाले आवासीय क्षेत्र एप्सिलॉन (Epsilon) जो सेंट्रल बिजनेस जिले से महज 13 किमी दूर है, वो भी इस बारिश में पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बेंगलुरू का ये वो सबसे खास इलाका है जहां पर अरबपति विप्रो के चेयरमैन रिषद प्रेमजी और ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी जैसे कई अरबपतियों का बंगला है, उनके बंगलों के बाहर भी जलभराव है.

एप्सिलॉन में कई अरबपतियों के बंगले

सोसाइटी में रहने वालों में कई स्टार्टअप अरबपतियों जैसे बायजू रवींद्रन, बिग बास्केट के सह-संस्थापक अभिनय चौधरी, पेज इंडस्ट्रीज (जॉकी) के एमडी अशोक जीनोमल भी यहां रहने वाले चुनिंदा 150 लोगों में शामिल हैं, हालांकि जब प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाती है तो वह सभी के साथ सामान्य व्यवहार करती है. एप्सिलॉन भी रातों-रात जलमग्न हो गया और यहां भी स्थिति इस कदर रही कि लोगों को नावों के जरिए घरों से निकाला गया. रविवार रात हुई लगातार बारिश की वजह से शहर में करोड़ों की कीमत वाले घरों और कई अमीरों को भी पानी और बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.’

ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंच रहे लोग

एचएएल एयरपोर्ट के करीब यमलूर पानी में डूब गया है, वहीं इलाके में रहने वाली आईटी कंपनियों के कई कर्मचारी सोमवार को ट्रैक्टर लेकर अपने ऑफिस पहुंचे. शहर के इन आईटी पेशेवरों के लिए ट्रैक्टर की सवारी करना पूरी तरह से एक नया अनुभव रहा, बारिश इतनी ज्यादा हो रही है राजधानी में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हुए हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement