नई दिल्ली: अब ट्रेनों में खाने को लेकर यात्री की शिकायतें जल्द ही दूर होंगे शिकायत को दूर करने के लिए रेलवे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाएगा। इसकी मदद से चलती ट्रेन में पकाए जाने वाले खाना और पकाने वाले पर भी नजर रहेगी, इसी के साथ ही रेलवे 100 से अधिक किचन तैयार कर रहा है इस किचन में भी एआई की नजर रहेगी। इसके अलावा आधुनिक तकनीक से लैस 100 पेनेट्री कोच बनाई जाएगी साथ ही इसकी विशेष तरीके से सफाई की जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे के खाने में मिलने वाली शिकायतों को अब दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही यात्री को चलती ट्रेन में शुद्ध और पौष्टिक आहार मिलेगा। 100 बड़े रसोई घर का निर्माण करने की योजना है जिसमें 24 से 25 किचन बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में पेनेट्री को मॉनिटरिंग करने के लिए एआई की मदद ली जा रही है. अगर कोई खाना पकाने वाला टोपी पहने बगैर ही खाना बना रहा है तो उसे तत्काल निर्देश जारी किया जाएगा कि जिससे हाइजीन का ख्याल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों की मॉनिटरिंग जल्द ही एआई से की जाएगी और साफ-सफाई पर विशेष जोर रहेगा।
दिल्ली में रेलवे के आधार बोर्ड ढांचे को मजबूत किया जा रहा है सेफ्टी पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। बजट बढ़ाने से रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास किया जायेगा साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ सेफ्टी कार्य भी कड़क निगरानी रहेगी ।
आम बजट 2024 25 में दिल्ली रेलवे के लिए 2582 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है इस बजट से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के साथ स्टेशन को यात्री फ्रेंडली बनाया जाएगा फरवरी महीने में पेश अंतरिम बजट में दिल्ली की झोली में 2577 करोड़ आया था आम बजट में इसमें करीब 5000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें: आदिवासी छात्रा को IIT में मिली सीट लेकिन आर्थिक संकट की वजह से बकरी चराने को मजबूर!
बदल गया AAP के ऑफिस का ठिकाना, जानिए कहां है नया पता
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…