नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने जनरल डिब्बे या बिना आरक्षण वाले डिब्बे की टिकट की बुकिंग में यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है, अब जनरल टिकट की बुकिंग रेलवे के यूटीएस ऐप के माध्यम से भी करवा सकेंगे. यात्री पहले इस ऐप से 5 किलोमीटर की दूरी तक की टिकट बुक कर सकते थे लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए इस दायरे को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है. यानी 20 किमी तक का सफर तय करने के लिए आप काउंटर की बजाय यूटीएस ऐप से बुकिंग कर सकते हैं.
रेलवे की इस नई सुविधा का फायदा ऐसे लोग उठा सकेंगे जो बिना आरक्षण वाली टिकट पर यात्रा करते हैं ऐसे में कम दूरी के लिए यात्रा करने वाले भी इस ऐप सर्विस का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. ऐसे लोगों को रेलवे के भीड़भाड़ वाले काउंटर पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी बल्कि इसकी जगह घर बैठे अपने मोबाइल पर ही जनरल टिकट ली जा सकेगी, इससे रेलवे को भी फायदा होगा क्योंकि काउंटर पर भीड़ प्रबंधन एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, ये ऐप रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है.
यूटीएस मोबाइल ऐप ग्राहकों को टिकट बुकिंग के अलावा और भी कई सुविधाएं देता है, इस ऐप की मदद से यात्री मंथली पास के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं, इस ऐप के जरिये ट्रांजैक्शन करना भी आसान है क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई की मदद से टिकट बुकिंग का भुगतान किया जा सकता है.
आइए आपको बताते हैं कि यूटीएस ऐप से टिकट बुकिंग कैसे कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल पर आपको यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा, इसके बाद आपको बुकिंग टिकट मेनू में जाकर नॉर्मल बुकिंग को सेलेक्ट करना होगा फिर आप वो ऑप्शन भरें कि आपको टिकट पेपर वाला चाहिए या पेपरलेस टिकट, इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा.
Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…