Advertisement

भारतीय रेलवे ने 28 सितंबर को इन ट्रेनों को किया रद्द जानें आखिर क्यों?

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 28 सितंबर को कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। यह निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया गया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि आदित्यपुर स्टेशन पर […]

Advertisement
भारतीय रेलवे ने 28 सितंबर को इन ट्रेनों को किया रद्द जानें आखिर क्यों?
  • September 6, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 28 सितंबर को कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। यह निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया गया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि आदित्यपुर स्टेशन पर 7 से 27 सितंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 28 सितंबर को नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ा जाएगा।

वहीं इस विकास कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। साथ ही यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि यदि वे इन तारीखों के दौरान यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट पहले देख लें. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

रद्द की गई ट्रेनों को लिस्ट

  1. ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 7 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाखाना-टाटा-बरकाखाना पैसेंजर 7 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  5. ट्रेन नंबर 18051/18052 बदामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी।Indian railways
  6. ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार-बदामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी।
  7. ट्रेन नंबर 08155/08156 टाटा-गुआ-टाटा पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
  8. ट्रेन नंबर 08161/08162 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
  9. ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
  10. ट्रेन नंबर 08196/08195 हटिया-टाटा-हटिया मेमू 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
  11. ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ/कंटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।

इस लिस्ट के अनुसार ट्रैन से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस लिस्ट को देखने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश सरकार की कमाई का नया जरिया, भांग की खेती को किया गया लीगल

Advertisement