Inkhabar logo
Google News
दुखद: ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत,  20 से 22 साल थी उम्र

दुखद: ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत, 20 से 22 साल थी उम्र

चंडीगढ़: दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर एक बेहद दुखद घटना की खबर सामने आई है. जहां जींद में किलाजफरगढ़ और लाखनमाजरा स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिरने के कारण दो युवकों की मौत हो गई है. फिलहाल दोनों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जान गवाने वाले दोनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष हो सकती है.

नहीं हो पाई शिनाख्त

ये हादसा मंगलवार(14 मार्च) करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ जहां दोनों युवकों के शव किलाफरगढ़ और लाखनमाजरा स्टेशन के बीच पोली गांव के पास ट्रेक पर मृतक मिले. बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाली ट्रेन से गिरने पर दोनों की मौत हुई है. दोनों युवकों की उम्र 20 से 22 साल के करीब है। राजकीय रेलवे पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को दोनों युवकों के शव के पास कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उनकी पहचान की जा सके. दोनों युवक नीली और सफ़ेद रंग की बनियान और नीले रंग की पेंट में थे.

तीसरी घटना

आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक ट्रेन की सीढ़ियों पर खड़े होंगे. इस दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ गया होगा और वह ट्रेन से नीचे जा गिरे। क्योंकि दोनों के शवों पर खरोच के निशान भी मिले हैं. बता दें, पिछले दो दिनों में ट्रेन से गिरकर तीन यात्रियों की मौत की घटनाएं हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि अब तक तीनों ही शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

बाएं हाथ में चढ़ा था प्लास्तर

इसी तरह की घटना नहर पुल के पास सोमवार को हुई जहां एक 45 वर्षीय एक यात्री ट्रेन से गिर गया था. चलती ट्रेन से गिरने पर व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया। लेकिन पुलिस को मृतक के पास से कोई भी ऐसा कागज या पहचान पत्र नहीं मिला जिससे उसकी
शिनाख्त हो सके। मृतक सफेद कुर्ता पायजामा पहना था साथ ही उसके बाएं हाथ में प्लास्तर चढ़ा हुआ था। पिछले कुछ दिनों में यह चलती ट्रेन से गिरने की दूसरी घटना है.

ट्रेन से दो यात्रियों के गिरने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

20 से 22 साल थी उम्रAccident in Jindfalling from a trainHaryana NewsJindjind haryanaJind Hindi SamacharJind News in HindiLatest Jind News in HindiTwo youths diedदुखद: ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत
विज्ञापन