Cyclonic Storm Titli: चक्रवाती तूफान 'तितली' तेजी से ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 24 घंटों को महत्वपूर्ण बताते हुए तटीय इलाकों से सटे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
भुवनेश्वरः Cyclonic Storm Titli: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का खतरा मंजरा रहा है. यह तेजी से दोनों राज्यों की तटीय सीमाओं की ओर आगे बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसे लेकर मंगलवार को एक विशेष बुलेटिन में रेड अलर्ट जारी किया. विभाग की ओर से बताया गया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर चक्रवाती तूफान ‘तितली’ में तब्दील हो गया है. बहुत हद तक उम्मीद है कि यह तूफान 11 अक्टूबर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा.
मौसम विभाग ने तटीय जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा है. विभाग में तितली के असर को देखते हुए प्रभावी इलाकों में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है. राज्य सरकार ने तूफान के चलते सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. मछुआरों को समुद्र में न जाने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए 300 नाव और नाविक तैयार कर लिए हैं. 10 और 11 अक्टूबर को ‘तितली’ की वजह से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
आईएमडी की ओर से बताया गया कि ‘तितली’ की वर्तमान स्थिति ओडिशा में गोपालपुर से करीब 560 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और आंध्र में कलिंगपट्नम से करीब 480 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से गुजरने के बाद यह उत्तर पूर्व की ओर जा सकता है और ओडिशा से पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ते हुए गंगा क्षेत्र से गुजरते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि ‘तितली’ की वजह से दक्षिण तटीय ओडिशा के गंजाम, पुरी गजपतिऔर जगत सिंहपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल राज्य सरकार की ओर से बयान जारी कर सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियों के बारे में बताया गया है.
फिलीपींसः अपनी शादी में डांस करने फ्लोर पर जा रहा था कपल और आ गया तूफान