बिहार: एटीएम से 100 रुपये के बजाय निकलने लगा 2000 का नोट, पैसे निकालने वालों की लग गई लाइन

बिहार के जहानाबाद में एटीएम की तकनीकी खामी से लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई. तकनीकी खामी की वजह से एटीएम ने 100 के बजाय 2000 का नोट निकालना शुरू कर दिया. फिर क्या था लोगों की लाइन लग गई. यह खबर जंगल की आग की तरह शहर में फैली और लोग एटीएम की तरफ भागने लगे. इससे पहले बिहार से खबर आई थी कि लोगों ने इतनी निकासी शुरू कर दी कि एटीएम में पैसे ही खत्म हो गए.

Advertisement
बिहार: एटीएम से 100 रुपये के बजाय निकलने लगा 2000 का नोट, पैसे निकालने वालों की लग गई लाइन

Aanchal Pandey

  • August 4, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के जहानाबाद में एटीएम में ऐसी गड़बड़ी हुई कि लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई. शुक्रवार रात जहानाबाद में इंडियन बैंक के एटीएम से 100 रूपये के बदले 2000 का नोट निकलने लगा. यह बात शहर में आग की तरह फैल गई. फिर क्या था. एटीएम कार्ड लेकर लोग पहुंच गए पैसे निकालने. इस दौरान लोगों की लंबी लाइन लग गई और आनन फानन में ही लोगों ने इंडियन बैंक को 8 लाख 72 हजार रुपये का चूना लगा दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात इंडियन बैंक के एटीएम में तकनीकी खामी आ गई. इसकी वजह से वह 100 के बदले 2000 रुपये का नोट देने लगा. लोगों ने इस खामी का जमकर फायदा उठाया और पौने नौ लाख रुपये निकाल डाले. जब तक बैंक अधिकारियों को इसकी भनक लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी. एटीएम पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि वहां रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी.

बैंक अधिकारियों ने पहुंचने के बाद तुरंत एटीएम का दरवाजा बंद कराया. लेकिन इससे पहले हुई नोटों की बरसात को रोकने में वे नाकामयाब रहे. जिन्हें 100 के बदले 2000 के नोट मिले वो खुश था वहीं जो निकाल नहीं पाए वे मायूस नजर आए. इस मामले पर बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरों की गलती से ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी एटीएम में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी जिसे इंजीनियरों ने आकर ठीक कर दिया था.

इस दौरान इंजीनियर्स ने 100 वाले की जगह 2000 के नोटों का चेस्ट सेट कर दिया था. कर्मचारियों ने 2000 वाली चेस्ट में नोट डाल दिए जिसके कारण यह सब हुआ. इसमें इंजीनियरों और कर्मचारियों दोनों की ही गलती है. मामले की जांच की जा रही है. 

बैंक कर्मचारियों से नोटबंदी के दौरान ओवरटाइम के बदले मिला पैसा वापस लेगी SBI

अपनाएं ये 7 तरीके, ATM ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Tags

Advertisement