श्री नगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी रेखा के पास सुरक्षाबलों ने सोमवार को दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मृत आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें दो एके-47 राइफल, एम-4 राइफल और एक पिस्तौल शामिल हैं।
जानकरी के अनुसार, रविवार देर रात नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में सीमा पर सतर्क जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया। जवानों ने देखा कि आतंकवादी सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में यूएवी, नाइट विजन कैमरे और अन्य तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया ताकि आतंकियों पर नजर रखी जा सके। सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि यह संयुक्त अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से चलाया गया। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त के बाद से इस क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के संभावित मार्गों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी थी।
मुठभेड़ में पूरी रात गोलीबारी चलती रही और सोमवार सुबह तक दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इसके बाद इलाके में एक सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया ताकि किसी अन्य खतरे से निपटा जा सके। बर्तवाल ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, जिससे आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया जा सके। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि आतंकियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और इलाके में गश्त को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों की कुत्तों और बकरियों से शादी, जानिए इस अजीब परंपरा के पीछे की सच्चाई!
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…