Advertisement

Indian Army Recruitment 2022: AG 29 एंट्री कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Indian Army Recruitment 2022 नई दिल्ली: Indian Army Recruitment भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) JAG (जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए) एंट्री स्कीम 29वें कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुरुष और महिला दोनों ही लॉ ग्रेजुएट में उत्तीर्ण होने वाले ही आवेदन कर सकते है. […]

Advertisement
Indian Army Recruitment 2022: AG 29 एंट्री कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • January 21, 2022 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Indian Army Recruitment 2022

नई दिल्ली: Indian Army Recruitment भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) JAG (जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए) एंट्री स्कीम 29वें कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुरुष और महिला दोनों ही लॉ ग्रेजुएट में उत्तीर्ण होने वाले ही आवेदन कर सकते है. आवेदन 19 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक चलेगी. जो भी आवेदक समय सीमा के अंदर होना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करते हैं, उनके आवेदन की जांच MoD (सेना) के एकीकृत मुख्यालय करेगा. वे चयन केंद्रों, इलाहाबाद (यूपी), भोपाल (एमपी), बैंगलोर (कर्नाटक), और कपूरथला (पीबी) में SSB के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करेंगे.

रिक्ति विवरण

पुरुष : 06
महिला : 03

JAG वेतन

  • लेफ्टिनेंट (लेवल 10)               : 56,100 – 1,77,500 रु.
  • कप्तान (लेवल 10 ‘बी’ )          : 61,300 – 1,93,900रु.
  • मेजर (स्तर 11)                       :  69,400-2,07,200 रु.
  • लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल 12 ‘A’) : 1,21,200 – 2,12,400 रु.
  • कर्नल (स्तर 13) : 1,30,600    : 2,15,900 रु.
  • ब्रिगेडियर : (लेवल 13 ‘A’)         : 1,39,600 – 2,17,600 रु.
  • मेजर जनरल (स्तर 14)             : 1,44,200 – 2,18,200 रु.

 

सैन्य सेवा वेतन (MSP) : लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर तक के अधिकारियों को 15,500 रु. प्रति माह तय किए गए है. सेवा अकादमियों में प्रशिक्षण की पूरी अवधि के दौरान पुरुष या महिला उम्मीदवार को ओटीए में प्रशिक्षण अवधि के दौरान – 56,100 / – रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

योग्यता

कैंडिडेट को न्यूनतम 55% कुल अंकों से पास होने के साथ साथ एलएलबी डिग्री होना चाहिए. आवेदकों को काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य में एक अधिवक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Gehraiyaan Trailer Release On Amazon Prime :- ‘गहराइयाँ’ फिल्म में दिखा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का बोल्ड सीन, बोल्डनेस से भरी ये फिल्म !

Azad Samaj Party Released First Candidates List: आजाद समाज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां जानिए किसे कहां से मिला मौका

Advertisement