कल एक तरफ ढाका में भारतीय विदेश सचिव की मुलाकात बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से हो रही थी तो दूसरी ओर रूस ने भारत को ताकतवर युद्धपोत दिया। यह युद्धपोत किसी भी जंग में गेम पलट सकता है।
नई दिल्ली। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश गए हुए हैं। वहां जाकर उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। उन्होंने तौहीद हुसैन के सामने अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। मिस्री का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब हिन्दुओं पर हमले को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच में तनाव बढ़ी हुई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यूनुस सरकार के पास भारत के साथ रिश्ते सही करने का ये आखिरी मौका हो सकता है।
कल एक तरफ ढाका में भारतीय विदेश सचिव की मुलाकात बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से हो रही थी तो दूसरी ओर रूस ने भारत को ताकतवर युद्धपोत दिया। यह युद्धपोत किसी भी जंग में गेम पलट सकता है। तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि हमने हालिया घटनाओं पर बात की है। बांग्लादेश के सामने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं को रखा है। हिन्दुओं के सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, उसपर भी चर्चा की है। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद किसी भारतीय विदेश सचिव का यह पहला बांग्लादेश दौरा है।
#WATCH | Dhaka: After meeting Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh, Foreign Secretary Vikram Misri says, “… We also discussed recent developments and I conveyed our concerns including those related to the safety and welfare of minorities… We also discussed… pic.twitter.com/FUXzwluzqs
— ANI (@ANI) December 9, 2024
बता दें कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत से लगती अपनी सीमा पर तुर्की से ख़रीदे गए अपने सबसे ताकतवर ड्रोन TB2 को तैयार किया है। इस ड्रोन की खासियत ये है कि यह हमला और जासूसी दोनों कर सकता है। भारत की तरफ से भी सीमा पर ड्रोन तैयार किए गए हैं।
बांग्लादेश के विदेश मामलों के एडवाइजर मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भारतीय विदेश सचिव से मुलाकात पर कहा कि 5 अगस्त के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में बदलाव आया है। दोनों पक्षों को अपने संबंध आगे बढ़ाने के लिए बदली हुई वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा। बता दें कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा था कि मोहम्मद यूनुस को हिन्दुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
छी! बेशर्म निकलीं इस मुस्लिम देश की महिलाएं, सीरिया पहुंचकर विद्रोहियों से बना रहीं शारीरिक संबंध
बांग्लादेश जाते ही दहाड़े मोदी के दूत, यूनुस को सुनाया दो टूक- जिहादियों के सामने भारत झुकेगा नहीं