India To Afganistan नई दिल्ली, India To Afganistan अफगानिस्तान इस समय खाद्य संकट का सामना कर रहा है. पिछले दिनों भारत से भेजे गए गेंहू की गुणवत्ता को लेकर अफगानिस्तान ने जमकर तारीफ की थी. इसके बाद अब फिर से भारत और गेहूं भेज कर अफगानिस्तान की मदद करने के लिए तैयार है. 50,000 टन […]
नई दिल्ली, India To Afganistan अफगानिस्तान इस समय खाद्य संकट का सामना कर रहा है. पिछले दिनों भारत से भेजे गए गेंहू की गुणवत्ता को लेकर अफगानिस्तान ने जमकर तारीफ की थी. इसके बाद अब फिर से भारत और गेहूं भेज कर अफगानिस्तान की मदद करने के लिए तैयार है.
अब तक भारत की ओर से अफगानिस्तान को पाकिस्तान के रास्ते से लगभग 4000 टन गेहूं भेजा जा चुका है. अब भारत 2000 टन की तीसरी खेप भेजने की तैयारी में है. बता दें अफ़सानिस्तान को ये मदद मानवीय सहायता के तौर पर उपलब्ध करवाई जा रही है. ऐसा अफगानिस्तान में चल रहे खाद्द्य संकट को देखते हुए किया जा रहे है. भारत ने अफगानिस्तान को पाक के स्थल मार्ग से 125 करोड़ रूपए के मूल्य का गेहूं भेजने का संकल्प लिया है. इस हिसाब से कुल गेहूं 50,000 टन होगा. अफगानिस्तान में भेजे जा रहे इस गेहूं का वितरण संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा.
भारत के खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले पर ट्वीट कर पिछले दिनों भारत के किसानों का धन्यवाद किया. जहां उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय किसानों का धन्यवाद जो उन्होंने ये गेहूं बोया. भारत मानवता को ऊपर रख अपने मित्रों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए ये बात जानता है.’ बता दें कि इस साल आठ, 14 और 20 मार्च को पाकिस्तान सीमा होते हुए 2,000-2,000 टन गेहूं भेजा जाएगा.
मानवीय भावनाओं का ध्यान रखते हुए पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान ने खाद्य संकट से गुज़र रहे देश अफगानिस्तान को गेहूं भेजे थे. लेकिन इसी बीच जहां भारत द्वारा भेजें गए गेहूं की क्वालिटी काफी अच्छी बताई गयी वहीँ पाकिस्तान के गेहूं अब आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. अफगानिस्तान के एक पत्रकार अब्दुल्ला ओमेरी ने इस बात की शिकायत अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा कर की है.
यह भी पढ़ें :