मुंबई. इंडिया न्यूज के महाराष्ट्र मंच पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह और देश के जाने-माने सरकारी वकील उज्जवल निकम ने एक साथ मंच साझा किया है. पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह ने मंच पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने पर कहा कि सरकार दाऊद को लाने के लिए गंभीर नहीं है. मुंबई में होने वाली गैंगेस्टर गतिविधियों पर एम एन सिंह ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में गैंगेस्टर एक्टिविटी पूरी तरह खत्म तो नहीं लेकिन नियंत्रित जरूर की जा सकती है.
एम एन सिंह ने बताया कि दाऊद ने सरेंडर करने की शर्त रखी थी. लेकिन उसकी शर्त नजरबंद होने की थी. वहीं एम एन सिंह ने दावे से बताया कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है. उन्होंने बताया कि दाऊद का दुबई में आना जाना छिपकर होता है. पूर्व कमिश्नर ने कहा कि भारत में दाऊद का इस समय कोई बड़ा कारोबार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर अमेरिका चाहे तो दाऊद को वापस लाया जा सकता है.
वहीं देश के जाने-माने वकील उज्जवल निकम ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के बारे में ज्यादा जानकारी देना संभव नहीं है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि दाऊद एक मोस्ट-वाटेंड अपराधी है. उज्जवल निकम ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कहता है कि सरकार के पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और मीडिया इस बात को मान भी लेती है. जो कि बहुत दुख की बात है. उन्होंने कहा कि दाऊद के खिलाफ पक्के सबूत हैं.
इसके साथ ही वकील उज्जवल निकम ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई 26/11 हमलों का मुख्य आंतकी अजमल आमिर कसाब के मामले में भारतीय मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर तथ्यों को पेश किया है. उज्जवल निकम ने कहा कि कि ऐसे आरोपी कई बार चालबाजी करते हैं और मीडिया के लोग उनके बनाए हुए जाल में फंस जाते हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…