नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीते दिन एमसीडी चुनाव के लिए मतदान किए गए और आठ दिसंबर को इसके नतीजे आ जाएंगे. इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे […]
नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीते दिन एमसीडी चुनाव के लिए मतदान किए गए और आठ दिसंबर को इसके नतीजे आ जाएंगे. इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे, लेकिन यहाँ भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. आइए अब आपको इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में इस बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू भाजपा का सफाया करने वाली है.
इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में आम आदमी पार्टी को 150 से 175 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 70 से 92 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो एमसीडी में कांग्रेस के खाते में दो से सात सीटें जा सकती हैं, वहीं अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है. अब अगर वोट शेयर की बात करें तो आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 49 से 52 फीसदी वोट मिल रहा है. वहीं, भाजपा को 39 से 42 फीसदी वोट मिल रहा है वहीं कांग्रेस को 2-3 फीसदी वोट मिल रहे है. इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी आने वाली है.
साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। उस दौरान एमसीडी तीन भागों में बंटी हुई थी, जिसमें बीजेपी ने 181, आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि साल 2007 से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है।
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट