शिमला. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आएँगे. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आइए आपको इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बताते हैं कि हिमाचल में भाजपा की सरकार आएगी या फिर कोंग्रेस भाजपा को गच्चा दे देगी.
इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहाँ भाजपा को 32-40 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिल रही हैं तो वहीं अन्य के खाते में 1 से 2 सीट ही जा रही हैं. अब अगर हम वोट शेयर की बात करें तो यहाँ भाजपा को 45-48% वोट मिल रहे हैं, वहीं भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस को 42-44% वोट मिल रहे हैं. अब अगर हम अन्य की बात करें तो हिमाचल में अन्य के खाते में 7 से 11 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’
बता दें, इस चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोरोना संक्रमित जो वोट देना चाहते थे लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ पाए, आयोग ने ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान की सुविधा दी.
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…