Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • India News-Jan ki baat exit poll: गुजरात में नहीं चला AAP का जादू, फिर से आएगी भाजपा !

India News-Jan ki baat exit poll: गुजरात में नहीं चला AAP का जादू, फिर से आएगी भाजपा !

अहमदाबाद. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद जहाँ यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. गुजरात में दूसरे चरण में 61 राजनीतिक पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल की […]

Advertisement
  • December 5, 2022 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद जहाँ यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. गुजरात में दूसरे चरण में 61 राजनीतिक पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल की किस्मत भी आज ही ईवीएम में कैद हो गई है. बता दें पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान हुआ था, इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीटें शामिल थीं. पहले चरण में 63.31 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं दूसरे चरण के लिए भी मतदान हो चुका है, यहाँ दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई है. दूसरे चरण के तहत यहाँ 65 फीसदी मतदान हुआ है. आइए आपको इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बताते हैं कि राज्य में इस बार किसी सरकार आ रही है-

इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा को बहुमत से भी ज्यादा 117-140 सीटें मिल रही हैं, वहीं, कांग्रेस को 35-51 सीटें मिल रही हैं. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो यहाँ आप के खाते में 6-13 सीटें जा रही हैं. जबकि अन्य के खाते में एक या दो सीट ही जा रही हैं. अब अगर हम वोट शेयर की बात करें तो गुजरात में भाजपा का वोट शेयर 44-49 फीसदी है, कांग्रेस का 28-32 फीसदी है, वहीं अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो आप का वोट शेयर यहाँ 12 से 19 फीसदी है. अब अगर हम अन्य की बात करें तो अन्य के खाते में 7 से 9 फीसदी वोट पड़ रहे हैं.

गुजरात के वोट पर्सेंटेज की बात करें तो इस बार गुजरात में कम वोटिंग हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2017 में यहाँ 69 फीसदी मतदान हुआ था.

 

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट

Tags

Advertisement