Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: भिंड एसपी को सहकर्मी द्वारा दिया गया अनोखा फेयरवेल, डोली में बिठाकर किया विदा

MP: भिंड एसपी को सहकर्मी द्वारा दिया गया अनोखा फेयरवेल, डोली में बिठाकर किया विदा

मध्य प्रदेश. Farewell सरकारी विभागों में ट्रांसफर होना सभी के लिए आम है, लेकिन विदाई हर किसी के लिए यादगार पल होता है. मध्य प्रदेश के भिंड में एक एसपी को ऐसी विदाई दी गई जो सब जगह चर्चित है. दरअसल, इस एसपी को उनके सहकर्मियों ने विदाई डोली के जरिए दी, जो उनके जीवन […]

Advertisement
Farewell
  • December 5, 2021 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश. Farewell सरकारी विभागों में ट्रांसफर होना सभी के लिए आम है, लेकिन विदाई हर किसी के लिए यादगार पल होता है. मध्य प्रदेश के भिंड में एक एसपी को ऐसी विदाई दी गई जो सब जगह चर्चित है. दरअसल, इस एसपी को उनके सहकर्मियों ने विदाई डोली के जरिए दी, जो उनके जीवन भर के लिए यादगार पल बन गया है. भिंड के निवर्तमान एसपी मनोज सिंह को शनिवार को फेयरवेल पार्टी दी गई. उनका ट्रांसफर भोपाल में किया गया है. निवर्तमान एसपी को साथी पुलिसकर्मियों ने डोली में बैठाया और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका चल समारोह निकाला. पुलिसकर्मियों ने बाक़ायदा कंधे पर डोली उठाई, जो पुरे तरीके से फूलों से सजी हुए थी. पुलिसकर्मी डोली के साथ-साथ नाचते और गाते नजर आए.

अमेजन पर गांजे की तस्करी के गिरोह का किया था भंडाफोड़

इस फेयरवेल पार्टी में भिंड के नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे और मनोज कुमार को विदाई दी. आपको बता दें हाल ही में मनोज कुमार ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर गांजे की तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इसके अलावा अमेजन कंपनी के जवाबों और तथ्यों में अंतर के बाद अमेजन के अधिकारीयों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़े:

Uttar Pradesh : मस्जिद में कृष्ण प्रतिमा स्थापित करने की धमकी को लेकर मथुरा में सुरक्षा कड़ी

Anchor And Actress Anasuya Bhardwaj के पिता का कैंसर के कारण निध

 

 

Tags

Advertisement