Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भारत पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता…मणिशंकर अय्यर के बयान पर प्रमोद कृष्णम का पलटवार

भारत पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता…मणिशंकर अय्यर के बयान पर प्रमोद कृष्णम का पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान का नाम लेकर भारत को चेताया है। उनके इस बयान के बाद से सियासी बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता है। […]

Advertisement
प्रमोद कृष्णम
  • May 10, 2024 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान का नाम लेकर भारत को चेताया है। उनके इस बयान के बाद से सियासी बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता है।

भारत पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता

मीडिया से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मणिशंकर अय्यर उस भारत को डराना चाहते हैं जिसका नेतृत्व एक निडर और निर्भीक नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अब भारत दुनिया में किसी से भी नहीं डरने वाला। मैं मणिशंकर अय्यर को सलाह देता हूं कि यह बात राहुल गांधी को समझाएं। हो सकता है उनके समझाने का राहुल गांधी पर कुछ असर हो जाये। लेकिन जिस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह पाकिस्तान तो क्या पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता है।

अहंकार भूले भारत

एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत यह मत भूले कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। समझ में नहीं आता कि वर्तमान सरकार ऐसा क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे। उन्हें ये समझना चाहिए कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए बात करना जरूरी है। पाकिस्तान तो यहीं सोचेगा न कि भारत अहंकार में डूबकर हमें नीचा दिखा रहा है। ऐसे में तो पाकिस्तान का कोई भी पागल इन बमों का इस्तेमाल हम पर कर सकते हैं।

बंदूक दिखाकर नहीं कर सकते सुधार

अय्यर ने आगे कहा कि घृणा दिखाकर या बंदूक दिखाकर स्थितियों में सुधार नहीं किया जा सकता है। हमें ये समझना चाहिए कि पाकिस्तान भी संप्रभु राष्ट्र है। हमें मसल्स तब दिखानी चाहिए जब सामने वाले के पास वो चीज न हो। उनके मसल्स (ताकत) रावलपिंडी के कहुटा में हैं। अगर गलतफहमी ज्यादा फैली तो बहुत दिक्कत होगी। राजीव गांधी ने पाकिस्तान के साथ जंग होने की संभावना पर अमन का रास्ता अपनाया था।

पाकिस्तान की इज्जत करें भारत, परमाणु बम से कर देगा हमला …कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने चेताया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement