Corona: केरल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, बीते 1 दिन में 29,471 नए मामलें

Corona

Corona देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगातार कोरोना का ग्राफ डाउन हो रहा है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 67,597 मामलें सामने आए हैं, जबकि 1188 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गवाई हैं. वहीँ इस बीच दक्षिण भारत के राज्य केरल में भी कोरोना के ममलों में कमी देखी गई है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,471 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की बीते 1 दिन में कोरोना के चलते मौत हुई हैं.

कर्नाटक में कोरोना के 4452 मामलें

इस बीच कर्नाटक में कोरोना का ग्राफ डाउन हुआ है. यहां बीते 1 दिन में कोरोना के 4,452 न्य मामलें सामने आए है, जबकि 51 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. प्रदेश में हैरानी वाली बात ये है कि लगातार कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद भी यहां मौतों का आकड़ा बढ़ रहा है. आज आए मामलों के बात प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 72,414 हो गई हैं. बीते 1 दिन में 19,067 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

BA 2ba2corbevaxCorona Newscorona updatecoronaviruscoronavirus cases in indiacoronavirus incubation periodCoronavirus latest UpdatesCoronavirus Live Updates
विज्ञापन