जयपूर : राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई विवाद भी सामने आए हैं। देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणाने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हाथापाई भी हुई। नरेश मीणा पर जबरन मतदान केंद्र में घुसने का आरोप है।
नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों ने उपखंड मुख्यालय बदलने की मांग की है, इसलिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी लोगों को धमकाकर जबरन मतदान करवा रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया था। वहीं, झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी मतदान के विवाद में मारपीट हो गई। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति को नियंत्रित किया।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने प्रशासन पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत है। बूथ पर कब्जा कर लिया गया है, लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इस बीच, खींवसर के कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूलाल घानी (68) को दिल का दौरा पड़ा। बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। उपचुनाव की 7 सीटों पर अब तक करीब 52.28 फीसदी मतदान हो चुका है।
यह भी पढ़ें :-
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…