Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़, मामला गरमाया

राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़, मामला गरमाया

जयपूर : राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई विवाद भी सामने आए हैं। देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणाने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हाथापाई भी हुई। नरेश मीणा पर जबरन मतदान केंद्र में घुसने […]

Advertisement
Naresh Meena slaps SDM-inkhabar
  • November 13, 2024 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

जयपूर : राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई विवाद भी सामने आए हैं। देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणाने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हाथापाई भी हुई। नरेश मीणा पर जबरन मतदान केंद्र में घुसने का आरोप है।

फर्जी मतदान के विवाद में मारपीट

नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों ने उपखंड मुख्यालय बदलने की मांग की है, इसलिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी लोगों को धमकाकर जबरन मतदान करवा रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया था। वहीं, झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी मतदान के विवाद में मारपीट हो गई। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति को नियंत्रित किया।

बुजुर्ग पोलिंग बूथ पर CPR दिया गया

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने प्रशासन पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत है। बूथ पर कब्जा कर लिया गया है, लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इस बीच, खींवसर के कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूलाल घानी (68) को दिल का दौरा पड़ा। बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। उपचुनाव की 7 सीटों पर अब तक करीब 52.28 फीसदी मतदान हो चुका है।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement