• होम
  • राज्य
  • यूपी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाने के अंदर पुलिसवालों का नागिन डांस

यूपी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाने के अंदर पुलिसवालों का नागिन डांस

लखनऊ, पूरे देश में धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सभी सरकारी और निजी स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी हर कोई तिरंगा फहराकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. हर कोई अलग अंदाज़ में स्वतंत्रता दिवस की ख़ुशी ज़ाहिर […]

Police constable dance video
  • August 15, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, पूरे देश में धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सभी सरकारी और निजी स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी हर कोई तिरंगा फहराकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. हर कोई अलग अंदाज़ में स्वतंत्रता दिवस की ख़ुशी ज़ाहिर कर रहा है, वहीं पीलीभीत पुलिस नागिन डांस करके स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रही है. थाने में कोई नागिन बनकर नाच रहा है तो कोई सपेरा बनकर बीन बजा रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के थाना पूरनपुर का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, थाना पूरनपुर परिसर के अंदर पुलिस वाले आजादी का जश्न मनाते आए, इस वीडियो में पहले पुलिसवाले देशभक्ति के गाने पर नाचते नज़र आए, फिर नागिन डांस. पूरनपुर थाने में क्या दरोगा, क्या सिपाही, क्या इंस्पेक्टर… सब डांस करते नज़र आए.

वीडियो में कोई सपेरा बना नज़र आया तो कोई नागिन बनकर डसते हुए नाचने लगा. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पीलीभीत पुलिस के जवानों ने दिल खोलकर डांस किया, वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

लोग पुलिस वालों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं, एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “आज़ादी का असली जश्न तो ये अफसर मना रहे हैं और मनाना भी चाहिए.

इससे पहले कानपुर, मुरादाबाद और हापुड़ से भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो सामने आ चुका है, ये वीडियो भी काफी पसंद किया गया था. कानपुर के चौबेपुर पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिसकर्मियों ने डांस करके स्वतंत्रता दिवस मनाया. हापुड़ में भी पुलिसकर्मी देशभक्ति गीत पर जमकर थिरके. वहीं मुरादाबाद में महिला पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने खूब डांस किया.

 

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें