नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस के हाथो बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों के पास से 11 बांग्लादेशी नागरिकों के पासपोर्ट (Passport) बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इनसे फर्जी रबर स्टैंप (Stamp) भी बरामद किए गए हैं.
दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए नियमित रुप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इलाकों के दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना पुलिस को देने की जानकारी दी गई है. ऐसे ही एक अभियान के दौरान एएसआई हरिओम नं. 299/डीडब्ल्यू और सीटी महेश नं 1798/डीडब्ल्यू रामफल चौक के इलाके में सूचना मिलने के बाद वहां पर रहने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों के घर गए. जहां से दोनो को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि जिन दो बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन के घर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके घर से बांग्लादेशी नागरिकों के 11 पासपोर्ट और विभिन्न मंत्रालयों के 10 नकली टिकट और बांग्लादेश के नोट पाए गए. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर नकली रबर स्टैंप के बारे में उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिऱफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि पुलिस ने द्वारका साउथ में दोनों के खिलाफ कानून की उपयुक्त धाराओं (विदेशी अधिनियम और 468 आईपीसी) के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दोनों बांगलादेशी नागरिकों का कहना है कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एजेंट के रूप में काम करते थे. हालांकि इनके पास से बड़ी संख्या में नकली टिकटों की बरामदगी की जांच की जा रही है.
सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…