स्वतंत्रता दिवस 2018: लाल किले पर गर्मी की वजह से छूटे लोगों के पसीने, पानी की कमी की चलते स्कूली छात्र और पत्रकार बेहोश

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराकर जनता का संबोधन किया. इस दौरान 15 अगस्त की खुशी में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. लेकिन ज्यादा गर्मी और नमी होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम के दौरान एक 7वीं कक्षा की 13 वर्षीय बच्ची अधिक गर्मी और पानी की कमी के कारण अचानक संतुलन खोकर जमीन पर गिर गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इसी दौरान एक पत्रकार भी बेहोश हो गए.

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस 2018: लाल किले पर गर्मी की वजह से छूटे लोगों के पसीने, पानी की कमी की चलते स्कूली छात्र और पत्रकार बेहोश

Aanchal Pandey

  • August 15, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराकर देशवासियों को बधाई दी. 15 अगस्त के मौके पर कई स्कूली बच्चों ने लाल किले पर कार्यक्रम भी पेश किए. इसी बीच ज्यादा गर्मी और पानी की कमी होने के कारण एक 13 साल की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची अचानक गिर गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं जब पीएम मोदी स्पीच दे रहे थे तो उस समय एक पत्रकार गर्मी के कारण खुद को संभाल नहीं पाए और गिर गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुरानी दिल्ली के सर्वोद्य केंद्रीय विधालय में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली फिजा राष्ट्रगान के दौरान अधिक गर्मी और पानी की कमी के कारण नीचे गिर गई. आनन-फानन में बच्ची को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिजा की सहपाठी और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली अरीबा ने बताया कि हम 75 प्रतिभागी लाल किले पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. अरीबा ने बताया कि ज्यादा गर्मी और नमी होने की वजह से सभी को काफी दिक्कत हो रही थी.

ऐसे में फिजा को बहुत तेज प्यास लगी हुई थी और अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह जमीन पर गिर गई. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया. वहीं जब पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर स्पीच दे रहे थे तो उसी दौरान गर्मी के कारण एक पत्रकार सुधबुध खोकर अचानक नीचे जमीन पर गिर गए.

गौरतलब है कि आज ज्यादा गर्मी के कारण सिर्फ बच्चे ही नहीं वहां बैठे अतिथि भी परेशान दिखे. खुद पीएम मोदी भी भाषण देते समय बार बार रुमाल से पसीना साफ कर रहे थे.

Independence Day 2018: पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का तंज- आखिरी भाषण में तो सच बोलते

स्वतंत्रता दिवस 2018: लाल किले की प्राचीर से मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की बात दोहराना नहीं भूले पीएम नरेंद्र मोदी

Tags

Advertisement