नई दिल्ली, Indaur Farm House Gangrape दिल दहला देने वाली ये घटना मध्यप्रदेश के शहर इंदौर की है. जहां एक बिल्डर ने सरकारी शिक्षिका के साथ शादी रचाई. इसके बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. युवती की हालत गंभीर है. जिसे दांतो से काटा गया यहां तक, सिगेरट से उसके प्राइवेट अंगों समेत पूरे शरीर को दागा भी गया.
घटना इंदौर के मांगलिया इलाके स्थित युवराज फार्म हाउस की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फार्म हाउस का मालिक राजेश विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय युवती से शादी कर फार्म हाउस में रहने आया था. युवती से उसकी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट से हुई थी. आरोपी के दोस्त भी अक्सर फार्म हाउस पर आते-जाते रहते थे. इस दौरान बिल्डर ने युवती से उनकी पहचान करवाई. फिर सभी दोस्तों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के साथ ये सिलसिला एक महीने तक चलता रहा. इस बीच आरोपियों ने युवती के प्राइवेट अंगों समेत पूरे शरीर पर सिगरेट भी दागे. इंसानियत तो तब शर्मशार हो गयी जब आरोपियों ने दरिंदों की तरह युवती को दांतो से काटना शुरू कर दिया. एक समय पर जब युवती बुरी तरह घायल हो गयी तो उसे अस्पताल भर्ती करवा कर चुप करवा दिया गया.
जब आरोपियों का मन युवती से भर गया तो उन्होंने युवती को उसके घर (बेमेतरा, छतीसगढ़) छोड़ दिया. चाकू दिखा कर युवती को धमकी भी दी. डरी हुई पीड़िता ने पहले तो कुछ नहीं किया और अपने परिवार के पास रहने चली गयी. फिर वापस इंदौर आकर युवती ने हिम्मत दिखाई और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करवाई.
जानकारी के अनुसार फार्म हाउस का बिल्डर अरेस्ट हो चुका है. उसके साथी विपिन भदौरिया को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आपको बता दें की आरोपी विपिन भदौरिया युवती की हत्या के लिये उसके पितृ निवास (बेमेतरा, छतीसगढ़) के आस-पास ही था. इसके साथ नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…