नई दिल्ली. भारत ने जबरदस्त फिनिशर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया, आखिरी ओवर में ये मैच बहुत ही रोमांचक हो गया था. इस रोमांचक मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे, विकेट गिरने पर लोगों की आस भी टूट रही थी लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की साझेदारी बुनकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
आज का शानदार मैच जीतने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह भारतीय टीम को बधाई दी है, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर के जरिए मैच की जीत पर बधाई देते हुए कहा, “भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है, विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली है, टीम इंडिया को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई.”
विराट कोहली की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी है, आखिरी ओवर में भारत को 16 रन बनाने थे, मैच बहुत ही रोमांचक मोड़ पर था. भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है, विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए, अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए हैं जबकि जीत का रन आर अश्विन ने बनाया. टीम इंडिया की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है. उन्होंने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘जीतने की आदत जो है… आप पर गर्व है भारतीय टीम…जय हो.’
India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…